अपना जिला

रोजगार के अवसर ! मऊ में निशुल्क रोजगार मेला 27 को

मऊ। भारत की जानी मानी मल्टीनेशनल कंपनी आईएसडीई प्लेसमेंट प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली द्वारा सैनिक आई टी आई पर 27 सितम्बर को फीडर, एलेक्ट्रियॉन्स, इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर व इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड से पास छात्र छात्राओं के लिए निशुल्क रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी सैनिक आईटीआई के व्यवस्थापक बिग्रेडियर डा. पीएन सिंह ने दिया। उन्होंने बताया कि मेले में पूर्वांचलके बेरोजगार युवाओं के रोजगार प्रदान करने के लिए बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़, भदोही, मिर्जापुर व जौनपुर सहित अन्य जनपद के छात्र जो किसी भी ट्रेड से आई टी आई पास है वह इस मेले में रोजगार हेतु संपर्क कर सकते हैं। इस मेले में छात्रों से कोई भी शुल्क नही लिया जाएगा। उन्होनें कहा कि अन्य जानकारी के लिए मोबाईल नं. पर संपर्क करें। 9451524372, 9454352874

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *