Uncategorized

राजपूत मार्केट के 150 दुकानों के मालिक BJP नेता मदन सिंह ने अप्रैल माह का किराया किया माफ

■ सुशील अग्रवाल, मां शीतला धाम कमेटी व रतनपुरा के भाजपा नेता ने भी दिखायी रहमदिली

(आनन्द कुमार)

मऊ। नेकी पूछ कर नहीं की जाती, नेकी करने वाले नेकी करते रहते हैं। कभी किसी से कुछ कहते नहीं और समाज के उत्थान के लिए कदम बढ़ाते रहते हैं। कोरोना वायरस के वैश्विक महामारी में जहां पूरा देश हर रूप के साथ-साथ, आर्थिक रूप से भी परेशान हैं, वैसे में अगर कोई व्यक्ति किसी के लिए छोटी सी ही मदद करता है तो वह काबिले तारीफ है उसकी जितना प्रशंसा की जाए कम है। रामलीला कमेटी के जिला अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अलक्क्षेन्द्र विक्रम सिंह उस मदन सिंह ने एक ऐसा ही मिसाल कायम किया है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। इस कोरोना काल में भले ही सरकार ने छोटे व मध्यम व्यापारियों के लिए कोई ठोस पहल नहीं किया हो लेकिन के सरकार के पार्टी के नेताओं ने कुछ अलग कर सरकार व जनता के प्रति अपनी सहानुभूति बटोरी है।
शहर में इस प्रकार की एक अच्छी पहल कर लोगों ने एक कीर्तिमान तो बनाया है अगर उन्हें भी हम कोरोना वारियर्स कहे तो कहने में कोई गुरेज नहीं है।
मऊ शहर मे एक अच्छी शुरुवात करने पर पूरा शहर ऐसे वीर पुरूषों के आगे नतमस्तक है। भाजपा नेता मदन सिंह ने अपने परिवार के राजपूत मार्केट की 150 दुकानों का अप्रैल माह का किराया पूरी तरह से माफ़ कर एक इतिहास रचा है। उनके इस पहल पर पूरे परिवार के लोगों ने कहा कि हम अपने अभिभावक व मुखिया के इस सोच को सलाम करते हैं। राजपूत मार्केट के 150 दुकानों के किरायेदार के प्रति मदन बाबू की यह रहमदिली वास्तव में प्रशन्नता से भरा है।
वहीं सहादपुरा स्थित जानकी कॉम्प्लेक्स चे मालिक एवं रोटरी क्लब के वरिष्ठ पदाधिकारी सुशील अग्रवाल ने भी अपने काम्पलैक्स का अप्रैल माह का पूरा किराया माफ़ कर लोगों के दर्द में खुशी देने का प्रयास किया है। इसके अलावा माँ शीतला मंदिर धाम में दुकानों का किराया अप्रैल, मई दो माह का न लेने का प्रस्ताव कमेटी में रखा गया जिसे कमेटी ने सर्वसम्मति से स्वीकृत कर माफ किया।
भाजपा नेता ने अपने किरायेदारों का
वहीं जनपद के रतनपुरा विकास खण्ड के निवासी व भारतीय जनता पार्टी के नेता शेषनाथ राम ने रतनपुरा स्थित अपने कटरे के 10 दुकानों के किरायेदारों का किराया माफ कर दिया है। शेषनाथ राम ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि देश में वैश्विक कोरोनावायरस के चलते लाक डाउन चल रहा है। ऐसी स्थिति में दुकाने में बंद हैं और उनके किराएदार अपनी-अपनी दुकानें बंद करके किसी तरह से भोजन पानी के जुगाड़ में लगे हुए हैं ।जो कि मौजूदा समय में काफी मुश्किल का दौर साबित हो रहा है ।ऐसी स्थिति में किरायेदारों की विकट परिस्थितियों को देखते हुए उन्होंने अप्रैल और मई महीने का किराया माफ किए जाने का निर्णय लिया है। भाजपा नेता शेषनाथ राम के इस साहसिक निर्णय का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त रूप से स्वागत किया है ,और कहा है कि उनके इस निर्णय से अन्य भवन स्वामियों को इससे प्रेरणा मिलेगी।

इतना तो तय है कि सरकार भले ही ऐसे सामान्य व मध्यम वर्ग के लोगों का कोई विशेष ध्यान नहीं दे रही है। लेकिन सरकार के ही पार्टी के कार्यकर्ता एवं समर्थक इस तरह का पहल पर अन्य दलों के ऐसे मकान मालिकों एवं लोगों के प्रति एक सोच तो छोड़ ही दिए हैं कि हर कुछ सरकार नहीं कर सकती है तो आइए हम आप भी कुछ अलग करके दिखाएं। इस वैश्विक महामारी में मकान मालिकों ने जो पहल की है वास्तव में इसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *