अपना जिला

रतनपुरा में मनाई गई महामना व अटल जी की जयंती

रतनपुरा/मऊ। भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में रतनपुरा पुलिस चौकी मोड़ के समीप भाजपा कार्यकर्ता विपिन कुमार वर्मा के आवास पर महामना पं. मदन मोहन मालवीय व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का जन्म दिवस हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष भगवान दास गुप्त ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत रत्न से सम्मानित महामना पंडित मदन मोहन मालवीय एवं भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस मनाया जाना हम सभी के लिए गौरव की बात है। एक महामनीषी ने वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय स्तर की यूनिवर्सिटी काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना करके देश विदेश के छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन के सुगम रास्ता खोलें, तो वहीं दूसरी तरफ पंडित अटल बिहारी बाजपेई ने पार्टी संगठन का कार्य करते हुए पार्टी को शीर्ष पर पहुंचाया। प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने जो कार्य किया वह भारतीय समाज के लिए अनुकरणीय बना। ईमानदार राजनेता के रूप में उन्होंने अपने विलक्षण प्रतिभा से देश की जनता को अवगत कराया। वह आज भी लोगों के दिलों में रचे-बसे हुए हैं। राजनेता के रूप में उन्होंने जो मुकाम हासिल किया वह किसी अन्य में देखने को नहीं मिलता। वह राजनीति के शलाका पुरुष है और उन्हें किसी भी तरह की संज्ञा देना सूरज को दीपक दिखाने जैसा है। ऐसे महापुरुषों के आचरण से हम सभी को सीख ले कर उसे जीवन में उतारना चाहिए। दोनों महापुरुषों के जन्मदिवस पर हम सभी के लिए संकल्प है। कार्यक्रम में ठाकुर परमात्मा सिंह अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार गोड़, विपिन कुमार वर्मा ,सुरेश कुमार श्रीवास्तव, दुर्गेश कुमार वर्मा, डॉ अभिमन्यु सिंह, डॉ सर्वदेव सिंह, हृदयनारायण सिंह, विजय बहादुर सिंह, जय प्रकाश पटेल, महेंद्र चौहान, राम कुंवर सिंह, विजय भारती, विनोद कुमार गुप्त, पुनीत कुमार वर्मा इत्यादि ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *