चर्चा में

यूपी में 33 आईएएस अफसरों का तबादला, प्रकाश बिंदु मऊ के नये जिलाधिकारी

लखनऊ। शासन ने यूपी में 33 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है जिसमें 9 जिलाधिकारियों का तबादला भी शामिल है।
तबादला होने बाले अधिकारियों में प्रमुख रूप से विजय किरन आनंद को जिलाधिकारी कुंभ मेला बनाया गया है। साथ ही पुल्कित खरे जिलाधिकारी हरदोई, प्रकाश बिंदु को जिलाधिकारी मऊ बनाया गया है तथा मऊ के जिलाधिकारी ऋषिरेन्द्र कुमार को बागपत का जिलाधिकारी बनाया गया है।
रविंदर कुमार जिलाधिकारी कन्नौज, श्रीकांत मिश्रा जिलाधिकारी औरैया, शकुंतला गौतम जिलाधिकारी अमेठी, अमृत त्रिपाठी जिलाधिकारी शाहजहांपुर, अरविंद मल्लपा बंगारी डीएम जौनपुर,
सर्वज्ञराम मिश्रा जिलाधिकारी मथुरा, राकेश कुमार वीसी वाराणसी प्राधिकरण, अलखनंदा दयाल से उद्योग बंधु का काम हटा, संतोष यादव सचिव औद्योगिक विकास, योगेश कुमार अपर आयुक्त मनरेगा, नरेन्द्र कुमार सिंह अपर निबंधक सोसाइटी, मनोज सिंह से निदेशक समाज कल्याण का काम हटा, विवेक विशेष सचिव गृह विभाग, आकाशदीप मिशन निदेशक स्वच्छ भारत, शुभ्रा सक्सेना विशेष सचिव ऊर्जा, जगदीश प्रसाद निदेशक समाज कल्याण, भवानी सिंह खगरौत से एएमडी रोडवेज, अजय चौहान से रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव पद हटा, देवेंद्र पांडेय निदेशक सूडा, डॉ. अख्तर रियाज अपर आयुक्त झांसी मंडल, पंकज कुमार से एमडी मेडिकल सप्लाई का काम हटा, नवीन कुमार जीएस एमडी मेडिकल सप्लाई बने, विद्या सागर अपर आयुक्त फैजाबाद मंडल, अजीत कुमार मिशन सचिव दिव्यांग कल्याण, पवन कुमार विशेष सचिव लघु उद्योग, आशुतोष निरंजन एमडी पश्चिमांचल विद्युत, सौम्या अग्रवाल एमडी केस्को, नरेंद्र पांडेय सचिव सूचना आयोग, जयप्रकाश सागर विशेष सचिव पंचायतीराज का प्रभार सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *