यतींद्र ने मुहम्मदाबाद के बाद वलीदपुर में में खोला रोटी बैंक
वलीदपुर/मऊ। मोहम्मदाबाद गोहना के निवासी व बीएचयू के छात्र नेता यतीन्द्र पति पांडेय ने जिले में एक बार फिर रोटी बैंक स्थापना की कड़ी में नगर पंचायत वलीदपुर में रोटी बैंक की नई शाखा लोगों की मदद से उन्हें जागरूक कर खुलवायी है। रोटी बैंक की स्थापना के बाद रामलीला मैदान में लोगों को अपने सम्बोधन में यतीन्द्र पति ने कहा की मानव सभ्यता अगर जिंदा है तो ये कुत्तों की देन है, एक कहानी सुना कर कहा की आदि मानव काल मे आदि मानव आये दिन जंगली जानवरों का शिकार हो रहे थे बचे आदिमानवों ने मिल कर एक बैठक की जिसमें ये निर्णय हुआ कि कुत्तों को अपना दोस्त बनाया जाय तभी हमारी प्रजाति जिंदा रह पायेगी और फिर कुत्ते आदिमानवों के दोस्त बन गए और सोते, जागते उनकी रक्षा करने लगे।
यतीन्द्र के भाषण सुनकर लोगों में उत्साह देखा गया और सभी लोगों ने इस पहल का स्वागत किया। इस अवसर पर आनंद गुप्ता, सूरज चौरसिया, हिमांशु गुप्ता, किशन गुप्ता, पीयूष गुप्ता व सैकड़ों नागरिक उपस्थित रहे।