मैं चेयरमैन बना तो हर वार्ड में मेंबर के अलावा 10 लोगों की टीम बनाकर करेंगे समस्याओं का समाधान: पालकी
मऊ। नगर के जमाल पूरा में रविवार को बसपा की जनसभा में बसपा प्रत्याशी तय्यब पालकी ने कहा आने वाले चुनाव में अगर मैं चेयरमैन बना तो हर वार्ड में मेंबर तो होंगे ही उसके अलावा वहां के सम्मानित लोगों के साथ मिलकर 10 आदमी की एक टीम बनाएंगे जिसमें वहां की जो भी समस्या रहेगी वहाँ के सम्मानित लोगों के साथ मिल बैठ कर हल किया जाएगा।
बसपा के पूर्व को-ऑर्डिनेटर श्री अब्बास अंसारी ने कहा कि नगर पालिका का चुनाव व्यक्तिगत मुद्दों पर लड़ा जाता है और हमने पहले ही संकल्प ले लिया था कि जिस दिन चुनाव मैदान में उतरेंगे किसी की जाति पर हमला नही करेंगे। चुनाव 5 साल में इसलिए नहीं आता कि हम एक दूसरे पर हमला करें बल्कि इसलिए आता है हमने इन 5 सालो में क्या किया है और क्या करने वाले हैं। पूर्व मंडल को-ऑर्डिनेटर संजय सागर ने कहा आने वाले चुनाव में साम्प्रदायिक ताक़तों को रोकना बहुत ज़रूरी है जिस तरह हमने विधानसभा के चुनाव में साम्प्रदयिक ताकतों को रोका उसी तरह हम इस बार भी नगर के चुनाव में शिकस्त देंगे। बसपा नेता मिठाई लाल ने कहा कि बसपा ने ये संकल्प लिया है कि पूरे उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव में हम एक भी सीट साम्प्रदायिक ताकतों को जीतने नही देंगे।
बसपा के ज़िला सचिव एजाज़ नेता ने कहा कि इस बार पालिका चुनाव में तमाम हिन्दू और मुसलमानों ने ये संकल्प ले लिया है कि हम इस बार नगर पालिका की कुर्सी पर तय्यब पालकी साहब को बैठाना है क्योंकि तय्यब पालकी साहब एक सेक्युलर और ईमानदार आदमी हैं।इस जनसभा को मुख़्य रूप से बसपा नेता तारिक़ शमीम साहब, रईस आलम साहब, अबू अंसारी साहब ने जनता को संबोधित किया और संचालन सालिम अंसारी किया।