माधुरी मद्धेशिया पत्नी शंकर मद्धेशिया नामांकन में उमड़ा सैलाब
मऊ। जनपद के मधुबन नगर पंचायत से माधुरी मद्धेशिया पत्नी शंकर मद्धेशिया (कृष्ण शंकर मद्धेशिया) ने शुक्रवार को अपना नामांकन भारी हुजूम के साथ किया। जैसे ही मधुबन नगर के मुहल्ले बालो को खबर मिली की माधुरी नामांकन करने जा रही हैं क्या महिलाएं क्या पुरुष सब अपना काम धाम छोड़कर उनके कार्यालय चल दिए। कुछ को देर हुयी तो वह रास्ते में ही साथ हो लिया। लोगों के अंदर इस बात की भी नाराज़गी थी की भासपा ने पहले सिन्बल देकर बदल दिया।