मन, मस्तिष्क दोनों स्वस्थ रखने से मिलती है सफलता: डॉ. अरविंद
मऊ । स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाया गया। शहर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ.आरके लाल, सेवानिवृत्त होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. हवलदार सिंह सिसोदिया, जिला अस्पताल मऊ की महिला होमपेथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ नम्रता श्रीवास्तव, वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ अरविंद श्रीवास्तव, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला अध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव, चार्टर्ड अकाउंटेंट राकेश श्रीवास्तव, महिला सब इंस्पेक्टर बिंदवासनी पाण्डेय द्वारा विवेकानंद स्वामी जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉ. सिसोदिया ने कहा कि मन के कुछ अवगुण जैसे काम,क्रोध, मोह होते हैं वैसे ही आत्मा के साथ सत्व गुण होते हैं। प्यार, निष्ठा राष्ट्रीयता इत्यादि हमें अपने अंदर से दोस्त को त्यागकर अपनी आत्मा की आवाज यानी सातों अच्छे गुणों को आत्मसात करना चाहिए। यह स्वामी जी से हमें सीखने को मिलता है। डॉ. आरके लाल शर्मा स्वामी जी के आध्यात्मिक उपलब्धियों को बताया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉ नम्रता श्रीवास्तव ने कहा कि छोटी-छोटी घटनाओं से बड़े-बड़े सीख हमें मिलते हैं। हमें हर उस छोटी से छोटी अच्छी बात को अपनी जीवन में उतारने का प्रयास करना चाहिए। डॉ. अरविंद श्रीवास्तव ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। इसलिए हमें इस संसार में जो भी जीवात्मा है चाहे वह मनुष्य हो पशु पक्षियों पेड़ पौधे हो उन सब के प्रति कृतज्ञता का भाव रखना चाहिए क्योंकि उनके बगैर जीवन असंभव है। इस दौरान शिक्षिका आभा त्रिपाठी, उप निरीक्षक विंध्यवासिनी पाण्डेय, वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश चंद्र श्रीवास्तव, चार्टर्ड अकाउंटेंट राकेश श्रीवास्तव,अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव, पुनीत श्रीवास्तव, जितेंद्र वर्मा ने स्वामी जी के जीवन से जुड़ी कई आसमानों को याद किया एवं प्रेरणा दे विचारों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त कैप्टन विजय बहादुर सिंह, मनदीप अस्थाना, एडवोकेट राजीव श्रीवास्तव, एडवोकेट राज किशोर उपाध्याय, डॉक्टर सुनील दत्त राम, विजय हरि नारायण पाण्डेय, सौरभ, नेहा, अंजनी राय आदि उपस्थित रहे।