मतदेय स्थलों को विभाजित कर नया मतदेय स्थल बना, सुझाव एवं आपत्ति 16 तक दें
मऊ। सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में वर्तमान मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन संबंधित उप जिलाधिकारी द्वारा कराकर जर्जर भवन वाले मतदेय स्थलों को तथा मतदाताओं की सुविधा अनुसार मुख्य गांव बस्ती से अधिक दूरी पर स्थापित मतदेय स्थलों को मतदान क्षेत्र के अन्तर्गत सुविधाजनक सरकारी भवन में स्थापित करते हुए एवं 1400 या अधिक मतदाताओं वाले मतदेय स्थलों को विभाजित कर नया मतदेय स्थल बनाते हुए जनपद में अवस्थित 353-मधुबन, 354-घोसी, 355-मु0बाद गोहना (अ0जा0) एवं 356-मऊ विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के प्रस्तावित मतदेय स्थलों की सूची का दिनांक 09 अक्टूबर,2017 को आलेख्य प्रकाशन कर दिया गया है। प्रकाऔशित मतदेय स्थलों की सूची पर कोई व्यक्ति सुझाव एवं आपत्ति दिनांक 16 अक्टूबर,2017 के पूर्व उपरोक्त स्थानों पर उपलब्ध करा सकता है। उक्त आशय की जानकारी जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा दी गयी।