मण्डलीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में मऊ ने लहराया परचम
मऊ। भीमराव अम्बेडकर स्पोर्टस स्टेडियम में शुक्रवार दो दिवसीय मण्डलीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संयुक्त शिक्षा निदेशक अनारपति वर्मा व विशिष्ट अतिथि ए0डी0बेसिक आजमगढ़ मण्डल योगेन्द्र सिंह ने सभी विजेता, बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा मार्चपास्ट की सलामी ली गयी ।
व्यक्ति स्पर्धा में उच्च प्रा0स्तर बालक का संगम साहनी, औवल रहा तो वहीं बालिका वर्ग में रानी यादव ने बाजी मारी, प्राथमिक स्तर पर 11 अंक पाक निक्की मऊ प्रथम रही तो वहीं कन्हैया चौहान बालक वर्ग में 15 अंक के साथ प्रथम रहा । मुख्य अतिथियों का स्वागत बैज अंलकरन व कैप पहनाकर जिला व्यायाम शिक्षक शैहेन्द्र सिंह, रामनिवास मौर्य, रामजनम यादव, शिवाकान्त सिंह, अंजनी सिंह, चन्द्रधर राय, अरविन्द पाण्डेय, ओमप्रकाश मौर्य, अनिता यादव, सुविद्या शाही, रंजना प्रधान, विभा राय, कृष्णानन्द राय, प्रवीण राय, ने स्वागत किया।
इस अवसर पर अपने स्वागत भाषण बी0एस0ए0 राकेश कुमार ने कहा कि मण्डलीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में मऊ जनपद के शिक्षकों के मेहनत का परिणाम है कि प्रतियोगिता में मऊ जनपद अग्रणी रहा ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, आजमगढ़, बलिया व मऊ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा0 रामविलास भारती व चन्द्रापीड मिश्र ने किया।
चन्द्रधर राय