मऊ में फिर मिले कोरोना के पांच नये मरीज, हड़कंप
मऊ। जनपद के रतनपुरा विकास खंड अंतर्गत दो गांवों में पांच लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आने से प्रशासन सहित दोनों गांवों में हड़कंप मच गया। नगवां गांव में दंपती सहित चार लोग तो इटौरा में एक व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। ये सभी प्रवासी श्रमिक मुंबई से लौटकर गांव आए थे। रिपोर्ट मिलते ही जिलाधिकारी समेत स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। संक्रमित लोगों को सावधानी के साथ आइसोलेशन के लिए एल-1 अस्पताल भेजा गया तो उनके परिजनों को फेसिलिटी क्वारंटाइन सेंटर में रखा है। जिलाधिकारी ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि गांवों को सील करते हुए उन्हें कंटेटमेंट जोन घोषित कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब तक जनपद में 18 हॉटस्पॉट घोषित हो चुके है, जहाँ सतर्कता बरती जा रही है। कहा कि जनपद में अब में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 39 हो गई है। जिसमें 10 कोरोना के मरीजों के स्वस्थ्य होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें घर भेज दिया है। जबकि एक वृद्ध की मौत के बाद कोरोना पाजिटिव की रिपोर्ट आयी थी। इस तरह से अब 28 कोरोना के मरीज सक्रिय है। कहा कि 1532 जांच सैम्पल में से 1288 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें 1252 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। जबकि 244 प्रतीक्षारत है।


