भाजपा नेता ने पशु आश्रय स्थल का दौरा किया, कहा हो रही लापरवाही
■ खुले में पड़े हैं हड्डी व अवशेष, प्रशासन मौन
कोपागंज/मऊ। प्रदेश उपाध्यक्ष जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा एवं भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने ग्राम सभा चेरुईया (भुधरिया बाबा के निकट) पशु आश्रय स्थल का अपने साथियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि 35 पशु मौके पर मिले, आहार खिलाने की समय से व्यवस्था नहीं थी। कहा कि मुख्य विकास अधिकारी, जिला पशुपालन अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर को इसकी सूचना दिया गया पर, मौके पर पशुपालन अधिकारी या कोई अधिकारी समाचार देने तक नहीं गये। श्री जायसवाल ने बताया कि पशु आश्रय स्थल के पास पशुओं के हड्डी व अवशेष खुले पर पड़े थे जो घोर लापरवाही है। कहा कि यह मानवीय संवेदनाओं का विषय है तथा मुख्यमंत्री के आदेश का खुला उल्लंघन है जो गौवंश पालन के प्रति मऊ प्रशासन द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। कहा कि पशु एवं गौवंश इस क्षेत्र में लावारिस की तरह घूम रहे हैं और किसानों के फसल को खराब कर रहे हैं इस मामले को विभाग को संज्ञान लेना होगा। हमारी सरकार की प्राथमिकताओं के प्रति हम सभी कार्यकर्त्ता समर्पित है। इस मानवीय संवेदनाओं को लेकर और तत्पर रहेंगे।
इस अवसर पर बृजेश सिंह, संतोष पटवा, तारकेश्वर,आदि कार्य कार्यकर्ताओं रहे।



