‘ब्रह्मास्त्र’ में विलन बनेंगी मौनी रॉय
फिल्म ‘गोल्ड’ से बॉलिवुड में दस्तक देने वाली मौनी रॉय बहुत जल्द अपनी नई फिल्म में नजर आने वाली हैं. मौनी रॉय की अगली फिल्म ब्रह्मास्त्र हैं मजेदार बात ये है कि इस फिल्म में मौनी विलने की भूमिका निभाएंगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी इस फिल्म में नजर आएंगी. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर मौनी काफी उत्सुक हैं. हम आपको बता दें कि टीवी सीरियल ‘नागिन’ में मुख्य भूमिका में नजर आईं मौनी को लोगों ने खूब पसंद किया. जिसके बाद से उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ है. अब देखना होगा ब्रह्मास्त्र में मौनी को लोगों का कितना प्यार मिलता है.