चर्चा में

बदलाव की ओर मऊ का थारू मुसहर बस्ती

मऊ। दर्द से मुस्करा के कह देंगे हमने तुम सा हजार देखा है, पत्ते पत्ते झड़ा के फ़िर हमने मौसमों का बहार देखा है। उक्त लाइनें चरितार्थ हो रही है मऊ जनपद के थारू मुसहर बस्ती मोहल्ले में जहां की तस्वीर बदलने का बीड़ा उठा रखा है मऊ जनपद के पुलिस अधीक्षक, शारदा नारायण हॉस्पिटल के डॉक्टर संजय सिंह और सामाजिक कार्यकर्ता पुरुषार्थ सिंह ने। मंगलवार को थारू बस्ती भ्रमण के दौरान परिचर्चा में पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह ने कहा कि बुधवार से बस्ती में एक सप्ताह सफाई अभियान व योग प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रसिद्ध चिकित्सक डा. संजय सिंह ने कहा की बस्ती में स्वास्थ, शिक्षा, कौशल विकास सहित मूलभूत सुविधाओं का विकास धीरे-धीरे गति पकड़ने लगा है। इस दिशा में निरंतर प्रयास से इसका कायाकल्प हो जाएगा। बस्ती के सर्वांगीण विकास के लिए अस्पताल प्रशासन प्रतिबद्ध है। कोशिश संस्था के प्रमुख पुरुषार्थ सिंह ने बस्ती हो रहे बदलाव और किए जाने वाले कार्यों पर जानकारी प्रदान किया। समाजसेवी धीरेंद्र सिंह बस्ती को मुख्यधारा में लाने के लिए समन्वित प्रयास व पातंजलि के बृजमोहन ने स्वच्छता व योग सप्ताह संचालित करने पर बल दिया।
बयाया गया कि कौशल विकास कर ही रोजगार का सृजन हो सकता है। इस दिशा में युवाओं को आगे बढ़कर आना होगा। लड़कियों व महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण पुलिस लाइन के कौशल विकास केंद्र में दिया जा रहा है। थारू और मुसहर बस्ती के चार युवाओं को शारदा नरायन हास्पीटल रोजगार प्राप्त हो गया है।
इस दौरान मदन, श्रवण, पूजा, मनोज, रुचिका, सुभाष, गूरूसेवा, मंजीत सहित बस्ती के लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *