प्राथमिक विद्यालय कइयां में राष्ट्रीय एकता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
मऊ। प्राथमिक विद्यालय कइयां, शिक्षा क्षेत्र- रतनपुरा, जनपद मऊ पर “राष्ट्रीय एकता दिवस” हर्षोल्लास के साथ मनाया गया एवं राष्ट्र शिल्पियों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। विद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा “रन फॉर यूनिटी “का आयोजन किया गया जिसमें रामनरेश प्रथम एवं शेषनाथ द्वितीय स्थान प्राप्त किये। विद्यालय पर “राष्ट्रीय एकता में पटेल की भूमिका” विषय पर एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 5 की खुशबू प्रथम एवं रोहित मद्धेशिया द्वितीय स्थान प्राप्त किये। विद्यालय पर शिक्षकों एवं छात्रों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।बच्चों को प्रोजेक्टर पर सरदार पटेल के जीवन पर बनी फिल्म दिखाया गया। बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि लौह पुरुष, भारतरत्न सरदार पटेल लोगों को एक राष्ट्र के रूप में संगठित किये। नवीन भारत का यह जो स्वरूप दिखाई दे रहा है वह सरदार पटेल की ही देन है । देशी रियासतों के एकीकरण के महान कार्य के कारण इन्हें भारत का बिस्मार्क कहा जाता है। हमारा सौभाग्य है कि आज ही के दिन भारत मां के एक अन्य महान सपूत समाजवादी चिंतक, विचारक, प्रख्यात शिक्षाविद् आचार्य नरेंद्र देव जी की जयंती भी हम मना रहे हैं।
विश्व के नक्शे में परिवर्तन करने वालीं आयरन लेडी श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अंजनी सिंह ने कहा कि देश को एकता के सूत्र में बांधने के सरदार पटेल के सपने में रुकावट बने पाकिस्तान को छिन्न-भिन्न करने का काम श्रीमती इंदिरा गांधी ने पूरा किया था। विश्व का सबसे बड़ा समर्पण करा कर इतिहास रचने का काम श्रीमती इंदिरा गांधी ने किया था। पूरा विद्यालय परिवार श्रीमती गांधी के प्रति अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करता है।
कार्यक्रम को विद्यालय के सहायक अध्यापक श्री राजेश कुमार, श्रीमती सरिता सिंह ने भी संबोधित संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति की सम्मानित अध्यक्ष श्रीमती संगीता खरवार ने किया। प्रमुख रुप से बृजेश कुमार, धर्मशीला,शारदा, खुशबू, नरगिस, राम नरेश, नासिर, वंदना आदि उपस्थित रहे।