प्रधान मंत्री सौभाग्य योजना में 121 गरीबों को निः शुल्क विद्युत कनेक्शन
घोसी/मऊ। बिजली विभाग घोसी द्वारा बुद्धवार को क्षेत्र के दो भिन्न स्थानों पट्टी मुहम्मद उर्फ़ लठवा एवं अतरसावां में प्रधान मंत्री सौभाग्य योजना के तहत कुल 121 गरीबों को निः शुल्क नया विद्युत कनेक्शन दिया गया।
विद्युत ऊपकेंद्र घोसी के एसडीओ राजेश प्रसाद की देखरेख में अवर अभियंता घोसी पृथ्वीनाथ एवं जे ई रविंद्रनाथ की टीम ने घोसी क्षेत्र के पट्टी मुहम्मद उर्फ़ लठवा स्थित मंदिर के परिसर में आयोजित शिविर में आए 65 गरीबों के आवेदनों पर सभी का आवेदन स्वीकार करते हुए निः शुल्क नया कनेक्शन दिया।वही अतरसावां में भी आयोजित शिविर में 56 गरीबों को नया निःशुल्क कनेक्शन दिया गया।