पूर्व मंत्री ने कटवाया मुस्लिम प्रत्याशी का टिकट- सूत्र
सूत्रों के हवाले से खबर है कि निकाय चुनाव के टिकट में पूर्व मंत्री के दख़ल के बाद युवा कांग्रेस प्रत्याशी का टिकट काट दिया गया, उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव अपने शबाब पर हैं, और इस कड़ी में लखीमपुर खीरी की तहसील मोहम्मदी खीरी से नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद हेतु वरिष्ठ कांग्रेस नेता और जिला उपाध्यक्ष नत्थू ख़ान के पुत्र मोहम्मद आसिफ़ ख़ान ने उम्मीदवारी के लिए आवेदन किया था, जिसके बाद आसिफ़ का टिकट हो गया, और लिस्ट में नाम भी आ गया, लेकिन शाम होते होते ख़बर आई की टिकट कट गया, टिकट होने और कटने का ये ड्रामा चलता रहा, और करीब चार बार टिकट हुआ और काट दिया गया,
जिसके बाद आसिफ़ ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर से मुलाक़ात की, जिसके बाद उनका फिर से टिकट हो गया,
लिस्ट जारी कर दी गई, लेकिन 10 नवंबर दिन शुक्रवार को जब आसिफ नामांकन के लिए पहुंचे तो वहां एसडीएम मोहम्मदी ने फैक्स दिखाते हुए कहा कि आपका टिकट काट दिया गया है, और आप कांग्रेस के निशान पर नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ सकते हैं, जिसके बाद नगर के कांग्रेस समर्थक आक्रोश में आ गए,
हालांकि कांग्रेस ने ज़िले की सभी नगर पालिका, नगर परिषद की सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, फिर अंतिम समय में इस तरह से टिकट काटा जाना और कांग्रेस का कोई प्रत्याशी ना होना, किसी बड़े राजनीतिक दवाब की ओर इशारा करता है, सूत्रों के हवाले से ख़बर है कि समाजवादी पार्टी के निशान पर चुनाव लड़ रहे ब्राह्मण उम्मीदवार ने कांग्रेस के पूर्व मंत्री से कहकर टिकट कटवाया है, महात्वपूर्ण बात ये है कि प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के टिकट करने के बाद फिर टिकट कैसे कट गया, हालांकि कांग्रेस समर्थकों का कहना है कि ब्राह्मणवाद के चलते आसिफ का टिकट काटा गया है, हांलाकि टिकट कटने के बाद जिला अध्यक्ष कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर एक बार फिर से पुनर्विचार करने का अनुरोध भी किया, तो पलिया से भी एक मुस्लिम कांग्रेस प्रत्याशी का अंतिम समय में टिकट काटे जाने की खबर है, पेशे से सॉफ्टवेयर इंजानियर युवा आसिफ का कहना है कि खुद को मुसलमानों का सबसे बड़ा हितैशी बताने वाली कांग्रेस पार्टी में भी अब मुसलमानों के लिए कोई जगह नहीं है, कांग्रेस के इस कृत्य से आने वाले आगामी चुनाव में नगर की जनता इसका जवाब देगी….