पापा के जन्म दिन पर बेटा बना न्यायिक अधिकारी, प्रथम प्रयास में 25वीं रैंक के साथ पीसीएस जे में चयन
(रूपेन्द्र भारती)
घोसी/मऊ। दीपावली के पहले घर में खुशियों की आगाज हो और पिता के जन्म दिन पर बेटे का 25वीं रैंक के साथ पीसीएस जे में चयन की खबर दे दो फिर क्या कहने। उस पिता व उस परिवार के लिए इससे बड़ा खुशी का दिन क्या हो सकता है।
जनपद के घोसी नगर के उत्तर सटे लालाकी छावनी निवासी अनिल कुमार श्रीवास्तव के पुत्र मयूरेश श्रीवास्तव ने प्रथम प्रयास में 25वीं रैंक के साथ पीसीएस जे की परीक्षा में टाप कर जिले सहित परिजनों का नाम रोशन किया है।
सबसे खुशी की बात यह है कि मयूरेश को इस सफलता का सन्देश अपने पिता के जन्मदिन पर मिला। पीसीएस जे में चयन होकर क्षेत्र का नाम रोशन करने के साथ-साथ मयूरेश ने अपने पिता को उनके जन्म दिन पर शानदार तोहफा दिया है। पीसीएस जे का परिणाम घोषित होते ही परिवार के बड़े पापा जागीदेश्वर श्रीवास्तव सहित परिवार के महिला, पुरुषों के साथ शुभचिंतकों ने फुलों का गुलदस्ता देने के साथ मिठाई खिला कर आशीर्वाद दिया। परिणाम आने के समय मयूरेश के माता-पिता माँ वैष्णव देवी के दरबार में आशीर्वाद ले रहे थे।
लाला की छावनी मानिकपुर हड़हुआ निवासी व जिला जज मऊ के स्टेनो अनिल कुमार श्रीवास्तव के पुत्र मयूरेश श्रीवास्तव जो की बचपन से तड़क भड़क से दूर रहे। जो की शुरू से परिश्रम करने और मंजिल पाने में विश्वास करते है, की प्रारंभिक शिक्षा से लेकर इंटर तक की शिक्षा मऊ नगर स्थित फातिमा स्कूल में हुयी। वर्ष 2008 में 10वीं तथा 2010 में 12वीं पास करने के बाद मयूरेश श्रीवास्तव ने बीए एलएलबी, बिहार के पटना स्थित चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से 2016 में प्रथम श्रेणी के साथ पास किया। 2016 में यू पी पीसीएस (जे) की परीक्षा का फार्म फाड़ने के साथ दिल्ली स्थित राहुल आईएएस कोचिंग में तैयारी में करते हुये परीक्षा दिया और शुक्रवार को घोषित परिणाम में 25 वीं रैंक के साथ सफलता प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन करने के साथ घोसी के युवाओं के प्रेरणा बने। मयूरेश ने इस सफलता का श्रेय अपनी माता बृजबाला श्रीवास्तव, बड़ी माता विमला श्रीवास्तव, पिता अनिल श्रीवास्तव के साथ कोचिंग के राहुल व रमेश श्रीवास्तव को दिया।