पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित होने वाली राज्य स्तर प्रतियोगिताओं हेतु सम्पर्क करें
मऊ। खेल निदेशालय, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार पं0 दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय सीनियर पुरूष/महिला प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु जिला खेल कार्यालय, मऊ द्वारा दिनांक 10 अक्टूबर 2017 को कुश्ती, (पूरूष/महिला), एवं दिनांक 11 अक्टूबर 2017 को फुटबाल (पुरूष), कबड्डी (महिला), बैडमिन्टन (पुरूष/महिला) ट्रायल का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम, मऊ में प्रातः 10.00 बजे से किया जा रहा हे। उक्त ट्रायल में किसी भी आयु वर्ग के पुरूष/महिला खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। जिला स्तरीय ट्रायल में चयनित खिलाडियों को निर्धारित तिथियों में मण्डलीय ट्रायल में भाग लेने हेतु आजमगढ़ भेजा जायेगा।
अतः उपरोक्त ट्रायल में भाग लेने के इच्छुक महिला/पुरूष खिलाड़ी कुश्ती हेतु दिनांक 10 अक्टूबर, 2017 को एव 11 अक्टूबर, 2017 को फुटबाल (पुरूष), कबड्डी (महिला), बैडमिन्टन (पुरूष/महिला) खिलाड़ी प्रातः 10.00 बजे से पूर्व स्पोर्ट्स स्टेडियम, मऊ में उपस्थित होने का कष्ट करें। अधिक जानकारी हेतु जिला खेल कार्यालय, मऊ में सम्पर्क स्थापित करें।