नसीरपुर गांव में जिलाधिकारी ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्यायें सुनी
मऊ। जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु द्वारा वृहस्पतिवार को प्रातः 07 बजे परदहां तहसील सदर के ग्राम नसीरपुर में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्यायें सुनी गयी एवं स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत संकल्प यात्रा निकाली गयी इस यात्रा का नेतृत्व जिलाधिकारी द्वारा किया गया जिसमें सभी गांव के बच्चे एवं नागरिक सम्मिलित हुए।
उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी ग्रामीणों से शौचालय बनाने की प्रेरणा दी गयी तथा जिसकों सरकारी अनुदान मिल रहा है उन्हे भी अपने-अपने घरो में शौचालय बनाने के लिए प्रेरित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जब आप स्वस्थ्य रहेंगे। तभी गांव स्वस्थ्य रहेगा तभी देश स्वस्थ्य रहेगा इसलिए सभी लोग अपने-अपने घरों में शौचालय अवश्य बनवायें।
जिलाधिकारी ने उक्त अवसर पर कार्या के लापरवाही पर अधिशासी अभियन्ता जल निगम एवं ए0ई0 जल निगम, जे0ई0 विद्युत, एवं आशा के खिलाफ स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने गांव के रामअधार द्वारा खुद शौचालय बनाने पर उनको सम्मानित किया गया जिलाधिकारी द्वारा उक्त अवसर पर आवास, पेय जल, पुष्टहार, शिक्षा, पेंशन सहित सभी प्रमुख बिन्दुओं की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने
अतिकुपोषित बच्चों को एन0आर0सी0 में भर्ती कराने के निर्देश दिये तथा रविवार को गांव में खुली बैठक कर आवास के लाभार्थीयां का चयन कराने के निर्देश दिये तथा राशन कार्ड धारकों का सत्यापन करने के निर्देश उपजिलाधिकरी सदर को
दिये तथा यदि फर्जी राशन कार्ड मिले तो कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये। ग्रामीणों द्वारा आगंनवाड़ी केन्द्रों के संचालन में लापरवाही पर जिलाधिकारी द्वारा उसे ठीक कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने स्कूल के टीचरो
को अच्छी शिक्षा देने के निर्देश दिये जिससे बच्चे इस स्कूलों की तरफ आकर्षित हो। जिलाधिकारी ने सभी न्याय पंचायत स्तर पर अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये जिससे वह बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता को ठीक करें।
जिलाधिकारी द्वारा गांव में सभी पात्र व्यक्तियों को सभी योजनाआें का लाभ दिलाने के निर्देश दिये। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा शेसर, निर्मल, जवाहर, सुदामी, मोहित, जयनाथ यादव को शौचालय का स्वीकृति पत्र दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा जननी सुरक्षा में प्राप्त शिकायतों की जांच मुख्य चिकित्साधिकारी को करने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी द्वारा स्वयं सहायता समूह को सक्रिय करने के निर्देश दिये तथा सभी पात्र व्यक्तियों को इसी माह शौचालय प्रारम्भ करने के निर्देश दिये।
उक्त अवसर पर कुमार हर्ष आई0ए0एस0, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेश, डी0सी0 मनरेगा सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।