नवोदय में प्रवेश : ग्रामीण बच्चो के शिक्षा के लिए स्वर्णिम अवसर
मर्यादपुर/ मधुबन। क्षेत्र से प्रत्येक वर्ष कक्षा 5 मे पढ़ने वाले छात्र नवोदय और विद्या ज्ञान परीक्षा के लिए आवेदन करते है। यह परीक्षा देश के 660 नवोदय विद्यालय के लिए आयोजित होती है । पिछले साल तक नवोदय का फार्म बेसिक के ब्लाक आफिस से प्राप्त होता था लेकिन इस बार आनलाइन आवेदन मांगे गए है। इस परीक्षा मे पचहत्तर प्रतिशत सीटे ग्रामीण क्षेत्र मे अध्ययनरत बच्चो के लिए आरक्षित होता है ।इस परीक्षा की आवेदन की अंतिम तिथि 25 नवंबर है। इसी तर्ज पर विद्याज्ञान की परीक्षा आयोजित होती है। परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को भी उच्चस्तर की शिक्षा दिलाने के लिए विद्याज्ञान योजना लागू की गई है। इसमें प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले पांचवीं के मेधावी छात्र-छात्राओं को 6 से 12 तक की आवासीय शिक्षा शिवनाडर फाउंडेशन एवं बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से मुफ्त में प्रदान की जाएगी। अभ्यर्थियों का चयन राज्यस्तरीय प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इस परीक्षा की अन्तिम तिथि 9 अक्टूबर व प्रारंभिक परीक्षा की तिथि 10 दिसंबर है। इन दोनो परीक्षाओ के लिए जरूरी है कि आवेदक ग्रामीण क्षेत्र मे स्थापित किसी भी परिषदीय अथवा मान्यताप्राप्त निजी विद्यालय से कक्षा 3, तथा कक्षा 4 उत्तीर्ण होकर कक्षा 5 मे अध्ययनरत हो। बता दे कि गत् वर्ष इस परीक्षा मे अनन्या वर्नवाल पुत्री रजनीश वर्नवाल बच्चियो मे अकेले मऊ जिले से चयनित हुई थी जो पाती रोड स्थित वी.पी.एस. पब्लिक इण्टर कालेज की छात्रा थी।