दहेज हत्या में 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
मऊ। थाना मधुबन में दिनांक 20/12/2017 को उ0नि0 सत्यनारायन यादव मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान शिवपुर पाती के पास से मु0अ0सं0 540/17 धारा 498अ,304ब भादवि व 3/4 डीपी एक्ट में फरार चल रहे वांछित अभियुक्त दुधनाथ पुत्र पतिराज व अरुण पुत्र दुधनाथ निवासीगण शिवपुर पाती थाना मधुबन मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।