दक्षिणेश्वर संकट मोचन हनुमान मंदिर पर भंडारा 22 जनवरी को
मऊ। श्री मारुती महायज्ञ एवं दक्षिणेश्वर संकट मोचन हनुमान मंदिर रेलवे फाटक, कोतवाली, मऊ का 8 वां स्थापना दिवस समारोह श्री रामचरित मानस पाठ के शुभारंभ के साथ दिनांक 21 जनवरी 2018 दिन रविवार को प्रातः 7:00 बजे हवन पूजन एवं पूर्णाहुति के साथ शुरू होगा तथा दिनांक 22 जनवरी 2018 दिन सोमवार को 2:00 बजे से सायं काल विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। मंदिर के पुजारी विवेकानंद पांडेय नागराज ने जनपद के समस्त श्रद्धालुओं से अपील किया है कि वह इस भंडारे में पहुंचकर इस कार्यक्रम को सफल बनावे। उन्होंने लोगों से श्री रामचरित मानस पाठ की हवन पूजन तथा भंडारे में भारी से भारी संख्या में शामिल होने की अपील की है।