तबादले के लिए आवेदन शुरु, काउंसिलिंग 27 को
लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के एक से दूसरे जिले में तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगलवार दोपहर से शुरू हो गयी है।शिक्षक वेबसाइट upbasiceduparishad.gov.in पर 23 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदकों को 25 जनवरी तक बीएसए कार्यालय में आवेदन की प्रति संबंधित साक्ष्यों सहित जमा करना होगा। जिलों में 27 जनवरी को काउंसिलिंग होगी।
काउंसिलिंग में शिक्षकों को अध्यापक सेवा नियमावली 1981 के अनुसार इस आशय का हलफनामा देना होगा कि जिस जिले में ट्रांसफर होकर जाएंगे वहां की ग्रामीण या नगर क्षेत्र की वरिष्ठता सूची में सबसे नीचे रखा जाना उन्हें स्वीकार होगा और वे अपनी वरिष्ठता का दावा नहीं करेंगे। उच्च प्राथमिक स्कूलों के प्रधानाध्यापकों का तबादला नहीं होगा।
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने सोमवार को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को तबादले के संबंध में निर्देश जारी किए। सभी बीएसए को 31 जनवरी तक ऑनलाइन सत्यापन रिपोर्ट देनी होगी। इस बात का ध्यान रखना होगा कि किसी शिक्षक ने ग्रामीण से नगर या नगर से ग्रामीण क्षेत्र में तबादले के लिए आवेदन न किया हो।
अंतर जनपदीय तबादले की सूची का प्रकाशन फरवरी के दूसरे सप्ताह में होने की उम्मीद है। एक अप्रैल को शुरू होने वाले नये सत्र से पहले शिक्षकों को नये जिले में तैनाती मिल जाएगी।