डीएम ने बनायी कंट्रोल रूम, लापरवाही एवं शिथिलता के लिए तैनाय लोग स्वयं होंगे दोषी
मऊ। जनपद में आगामी त्यौहारों यथा-रामलीला, मूर्ति स्थापना, दशहरा, दुर्गापूजा, मूर्ति विसर्जन व भरत मिलाप एवं मुहर्रम के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट के प्रथम तल स्थित कक्ष सं0-34 में स्थापित कण्ट्रोल रूम में निम्नलिखित अधिकारियों/कर्मचारियों की तैनाती निम्नानुसार की जाती है। यह कन्ट्रोल रूप 24 घण्टे कार्यरत रहेगा। कन्ट्रोल रूम का नम्बर- 0547-2221565 व टोल फ्री नं0 1077 है। कन्ट्रोल रूम के प्रभारी हरिशंकर सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, मऊ होंगे। दिनांक 27.09.2017 से 02.10.2017 तक प्रातः 06 बजे से 02 बजे अपरान्ह तक तैनात अधिकारी/कर्मचारी का नाम व पद नाम शेषनाथ रावत, जिला मनोरंजन कर निरीक्षक, रविन्द्र नाथ सिंह चकबन्दीकर्ता, कार्यालय बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, रामप्रवेश राम चतुर्थ श्रेणी कार्यालय बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी। अपरान्ह 02 बजे से 10 बजे रात्रि तक तैनात अधिकारी/कर्मचारी का नाम व पदनाम, कैलाश सिंह, सुपरवाइजर कार्यालय समाज कल्याण, जितेन्द्र सिंह वरिष्ठ सहायक श्रम प्रवर्तन, विजय चैहान चपरासी जिला पंचायत। रात्रि 10 बजे से 06 बजे प्रातः तक तैनात अधिकारी/कर्मचारी का नाम व पदनाम मुकेश प्रसाद पूर्ति निरीक्षक सदर, सुशील वर्मा वरि0लि0 जिला प्रोबेशन, दिनेश कुमार नायक अनुचर हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग होगें इसमें लापरवाही एवं शिथिलता के लिए स्वयं दोषी होगें।