डा. सबा की टीम ने मतदाता दिवस पर किया अलग अंदाज में अपील
कानपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर महिला महाविद्यालय किदवई नगर की छात्राओं ने लोगों से अनोखे अंदाज में अपना वीडियो बनाकर वायरल कर, नुक्कड़ नाटक कर अपने मत का प्रयोग करने की अपील की। बेटियों ने असिस्टेंट प्रोफेसर डा. सबा यूनुस की पहल व देखरेख में बनाए गए इस वीडियो में जितनी खूबसूरत अंदाज से लोगों को जागरुक करने की कोशिश की वह अपने आप में काबिले तारीफ है। डा. सबा युनूस के इस अंदाज पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आप ने छात्राओं की टोली के साथ रैली, होर्डिंग, पोस्टर-बैनर एवं वायस वीडियो के साथ नुक्कड़ सभा किया गया। डा. सबा व उनकी टीम की राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर किए गये उल्लेखनीय योगदान पर जिलाधिकारी सुरेन्द्र व एडीएम समीर वर्मा ने उन्हें सम्मानित भी किया है।
डा. सबा की टीम द्वारा एक लघु नाटिका का मंचन किया गया, साथ ही कालेज के प्राचार्या द्वारा समस्त छात्राओं को मतदान देने की शपथ दिलायी गयी व मतदाता पंजीकरण शिविर का आयोजन भी किया गया। डा.सबा युनूस कानपुर में पढ़ाने के साथ-साथ अपने सामाजिक योगदानों सरोकारों के लिए अपनी पूरी टीम के साथ जानी जाती हैं। इनको कई बड़े पुरस्कार भी मिल चुके हैं डा सबा इन दिनों प्रदेश में ही नहीं देश में अपने अनोखे अंदाज के लिए जानी जाती हैं। “अपना-मऊ” टीम डा. सबा ल उनकी टीम की उज्जवल भविष्य की कामना करता है।