डायल 100 मऊ ! औसत रिस्पांस टाइम में प्रदेश में प्रथम
मऊ। पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद मऊ यूपी 100 का औसत रिस्पांस टाइम 10 मिनट 50 सेकेन्ड लाकर उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। प्रदेश में प्रथम स्थान मिलने पर डायल 100 के कर्मी उत्साहित हैं।