जेल में बंद अपराधी के नाम पर विधायक से मांगी रंगदारी, ना देने पर जान से मारने की धमकी
गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार में भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल के रूप में साथ दे रहे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के गाजीपुर जनपद के जखनिया विधानसभा से विधायक व त्रिवेणी राम के मोबाइल पर फोन करके रंगदारी मांगे जाने का मामला प्रकाश में आया है। फोनकर्ता ने रंगदारी ना देने की स्थिति में विधायक त्रिवेणी राम को जान से मार देने की धमकी भी दी है। विधायक से रंगदारी मांगने के मामले में व न देने पर जान से मार देने की धमकी देने के मामले में की खबर जैसे ही गाजीपुर जनपद में सहित अन्य लोगों के कान में पड़ी चर्चा का बाजार गर्म हो गया।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि विधायक त्रिवेणी राम द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि मंगलवार की सुबह उनके मोबाइल फोन पर एक मोबाइल नंबर द्वारा फोनकर आजमगढ़ जेल में निरूद्ध अपराधी संजय यादव का नाम लेकर रंगदारी के रूप में मोटी रकम की मांग की गई, इसके साथ ही कहा गया यदि रंगदारी नहीं दी गई तो विधायक को जान से मार दी जाएगी। पुलिस इस मामले में तहरीर के आधार पर जांच कर रही है। गौरतलब हो कि इसके पूर्व अपराधी संजय यादव द्वारा ही जेल से ही फोन कर विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल को गाली गलौज देते हुए जान से मार देने की धमकी दी गई थी जिसका ऑडियो वायरल हुआ था। अब देखना होगा कि गाजीपुर जनपद की पुलिस विधायक के फोन पर धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार करने में कितनी तत्परता दिखाती है।