जुआ खेलते 07 व्यक्ति गिरफ्तार, कब्जे से ताश के पत्ते सहित 21 हजार 10 रूपये बरामद
मऊ। लॉक डाउन में जहां पैसे पैसे के लिए लोग मोहताज है, एवं कोरोना से बचने के लिए तरह तरह के उपाय कर रहे हैं। उसी में जुआ खेलने वाले जुआरी अपने आदत से बाज नहीं आ रहे हैं और जुए की लत में कहीं ना कहीं अन्य जुआरियों को इकट्ठा कर ताश के पत्ते फेटने में लग जा रहे हैं। इसी दौरान पुलिस ने मुखबिर से सूचना के बाद इन जुआरियों को गिरफ्तार कर इन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेज दियाहै।
बताते चलें कि दिनांक 20.04.20 को थाना घोसी पुलिस देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान बनगांवा के पास से जुआ खेलते दुथनाथ पुत्र किसन निवासी पकड़ी बुजुर्ग, रामजनम पुत्र केरातन, राजमंगल पुत्र राजदीप निवासीगण नौपुरा थाना घोसी मऊ के कब्जे से फड के 20700 रूपया तथा 52 ताश के पत्ते, तथा कटकटई बाग पाण्डेयपुर से जयबिन्द पुत्र बल्ली, अमरजीत पुत्र बैजनाथ निवासीगण जमुआरी, रामप्रवेश पुत्र सतई, कमलेश पुत्र रामजड़ी निवासीगण पकड़ी बुजुर्ग थाना घासी मऊ के के कब्जे से फड़ के 310 रूपये तथा 52 ताश के पत्ते बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना घोसी पर सम्बन्धित अभियोगों में धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।

