जायसवाल युवा मंच ने कंबल बांटकर मनाया नया साल
मऊ। एक तरफ जहां युवा पार्क, पब, होटल इत्यादि में नया साल मनाने में लगे रहे, वही जनपद के जायसवाल युवा मंच द्वारा नगर के मुसरदह मोड़ स्थित वनवासी बस्ती में कंबल इत्यादि बांटकर नया साल का जश्न मनाया गया। इस अवसर पर प्रेरणा स्रोत के रूप में पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह मौजूद रहे।
गौरतलब है कि समाज सेवी संस्था शारदा नारायण वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा जगह-जगह मलिन बस्तियों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करते हुए अन्य शिक्षाप्रद ज्ञान दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज नववर्ष के प्रथम दिन सोमवार को शहर से लगे मुसरदह मोड़ स्थित मुसहर बस्ती में शारदा नारायण वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था। जहां मुख्य अतिथि के रुप में ललित कुमार सिंह भी मौजूद थे। जिनकी प्रेरणा से जायसवाल युवा मंच द्वारा उक्त स्थल पर पहुंच कर गरीब निराश्रितों को कंबल वितरित किया गया। वहीं मकर सक्रांति के मद्देनजर त्यौहार मनाने के लिए लाई इत्यादि के साथ ही कपड़े, जूते, ब्रश, मंजन भी वितरित किए गए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा नशा न करने वाले दो लोगों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, वहीं मुसहर बस्ती में कई लोगों को पुलिस मित्र बनाकर विशेष पुलिस अधिकारी का कार्ड वितरित किया गया।
शिविर को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह ने कहा कि स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से समाज के निचले पायदान पर खड़े लोगों का विकास भी एक धर्म ही माना जाता है। ऐसे में यदि सभी सक्षम लोग अपने आसपास के लोगों के अपने जीवन चर्या के लिए जागरूक करें तो पूरे समाज की तस्वीर बदली जा सकती है। प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉक्टर संजय सिंह द्वारा शारदा नारायण हॉस्पिटल की तरफ से बस्ती से चिन्हित लोगों को स्वास्थ्य कार्ड बनाकर एक साल के लिए गोद लिया गया। जिनका वर्षपर्यंत मुफ्त इलाज किया जाएगा, इसके साथ ही तमाम जरूरतमंदों को भी आवश्यकतानुसार सुविधा प्रदान की जाएगी। जायसवाल युवा मंच के जिलाध्यक्ष प्रतीक जायसवाल ने कहा कि समाज संगठन के माध्यम से गरीबों की सेवा एक पुनीत कर्तव्य है, हम ऐसे कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
इस अवसर पर डॉ सुजीत कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह, महेंद्र जायसवाल, प्रदीप सिंह, सचिंद्र नाथ सिंह, प्रदीप जायसवाल, पीयूष जायसवाल, श्रीराम जायसवाल, जयप्रकाश जायसवाल, मुन्ना जायसवाल, एके श्रीवास्तव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।