जयकारे के साथ नवरात्र के प्रथम दिन श्रद्धालुओं ने किया वनदेवी धाम व शीतला माता का दर्शन

मऊ। शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन वृहस्पतिवार को नगर सहित जनपद के विभिन्न दुर्गें माता के मंदिरो में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। फल फूल एवं भक्ति सामग्री सहित आहार हेतु दुकानों पर लोगों का भीड़ लगा रहा। भोर से ही लोग माता के दर्शन हेतु लंबी लंबी लाइनों में लग रहे हैं। नगर के शीतला माता के दरबार में महिला पुरुष और बच्चों की भीड़ काफी संख्या में लगी रही। लोग माता की जयकारों के साथ माता शीतला का दर्शन कियें। वही नगर के अन्य मंदिरों में पावर हाऊस स्थित श्री राम मंदिर, सहादतपुरा स्थित दुर्गा मंदिर, मुंशीपुरा दुर्गा मंदिर , निजामुद्दीनपुरा माता दुर्गा के मंदिर, ऐतिहासिक वनदेवी धाम सहित कोपागंज, घोसी, मधुबन, मझवारा, दोहरीघाट,  अमिला, सूरजपुर, मर्यादपुर, नदवासराय, मोहम्मदाबाद गोहना, चिरैयाकोट सहित गांव गांव स्थित मंदिरों में लोग पूजन-अर्चन में लगे रहें । भक्त माता के जयकारे के साथ दर्शन करते रहें वही नवरात्रि के प्रथम दिन अपने अपने घरों पर लोग पाठ बैठने के बाद ब्राह्मणों से पूजा पाठ करवाएं। बाजार में फल फूल के दाम बढ़ गए हैं फल फूल एवं फ्रूट की दुकानों पर काफी भीड़ लगी रही काफी संख्या में भक्त नवरात्र के प्रथम दिन व्रत है तो बहुत से श्रद्धालु नवरात्र के 9 दिन व्रत हैं। वहीं भक्त प्रात बेला के अलावा दोपहर, सायं व रात को भी पूजन-अर्चन करते रहे।

One thought on “जयकारे के साथ नवरात्र के प्रथम दिन श्रद्धालुओं ने किया वनदेवी धाम व शीतला माता का दर्शन

  • September 22, 2017 at 11:29 am
    Permalink

    जय माता दी|

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *