चौरसिया महासभा मऊ के जिलाध्यक्ष बने विपिन, नन्हें लाल महामंत्री व अविनाश, सतीश उपाध्यक्ष बने
मऊ। चौरसिया महासभा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष विजय चौरसिया, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेन्द्र चौरसिया व प्रदेश संगठन मंत्री मिलन चौरसिया ने संयुक्त रुप से चौरसिया महासभा जनपद मऊ का गठन करते हुए मऊ के सहादतपुरा निवासी विपिन चौरसिया को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। इसके साथ ही प्रदेश नेतृत्व ने अविनाश चौरसिया व सतीश चौरसिया को उपाध्यक्ष तथा अनिल चौरसिया को संगठन मंत्री, विशाल शक्ति चौरसिया को मंत्री, नन्हें लाल चौरसिया को महामंत्री, रजत चौरसिया (दीपू) को कोषाध्यक्ष तथा आदित्य चौरसिया (सोनू) को जिला मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है।
साथ ही मऊ जनपद के नवनियुक्त पदाधिकारियों से अपेक्षा की है कि नव निर्वाचित पदाधिकारी स्थानीय स्तर पर संगठन को मजबूत करते हुए सेवा एवं सहयोग की भावना से कार्य करेंगे।
इनके मनोनयन पर पुरूषार्थ सिंह, उमाशंकर चौरसिया, डा0 नम्रता श्रीवास्तव, संजीव जायसवाल, रविन्द्र तिवारी, अरविन्द चौरसिया, नरेन्द्र चौरसिया इत्यादि शुभचिंतकों, मित्रों व समाज से जुड़े लोग ने बधाई दी है।