चिरैयाकोट में कबड्डी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में सरसेना की टीम ने भुजई की टीम को हराया
“अपना-मऊ”
चिरैयाकोट। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चिरैयाकोट नगर स्थित ‘खाकी बाबा कुटी’ प्रांगण में शनिवार को विशाल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।बालक व बालिका वर्ग के कबड्डी प्रतियोगिता के मैच का उद्धघाटन करते हुए मुख्य अतिथि भाजपा के विधायक श्रीराम सोनकर ने कहा कि आपसी सौहार्द कायम रखने मे खेल का बहुत ही बड़ा महत्व है। जो खिलाड़ी खेल मे शामिल होते है। उन्हे वर्ग के लोगों से मेल मिलाप के साथ ही विभिन्न धर्मों के रीति-रिवाज एवं संस्कारों का प्रत्यक्ष ज्ञान मिलता है। प्रतियोगिता मे विभिन्न स्थानों आयी दर्जनों टीमें भाग लेकर अपने खेल का प्रदर्शन किया। खेल बालक बालिका दो वर्ग मे खेला गया। जिसमें बालिका वर्ग से सरसेना इण्टर कालेज कि टीम ने भुजई इण्टर कालेज की टीम को फाइनल मे हराकर अपना परचम लहराया। जबकि वर्षा के कारण बालक वर्ग का मैच निरस्त कर दिया गया।
प्रतियोगिता में सरसेना, भुजही, मऊनाथ भंजन, मुहम्मदाबाद गोहना, चिरैयाकोट, चकबभनी आदि स्थानों कि टीमें भाग ली। कार्यक्रम के संयोजक व व्यवस्थापक भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ व कार्यकर्ता श्रीनिवास उर्फ नवमी, प्रदेश उपाध्यक्ष साकेत सिंह सोनू रहे । इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष गनेश सिंह,भारतीय युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष जलज सिंह, मण्डल अध्यक्ष योगेश सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय नरायन शर्मा, जिला संयोजक मदन देववंशी, विनोद सिंह, प्रदीप कुमार, रामविलास, यशवंत सिंह आदि उपस्थित रहे ।