घाघरा के पूल से सरयू की लहरो में प्रेमी युगल ने लगायी छलांग, शव का पता नहीं
मऊ। जनपद की सीमा से सटे दोहरीघाट-बड़हलगंज स्थित घाघरा नदी के पुल से रविवार को एक प्रेमी जोड़े ने एक दूसरे का हाथ पकड़ सरयू नदी की लहरो के बीच कूद कर अपनी जान दे दी। काफी जद्दोजहद के बाद भी अभी तक दोनों के शव बरामद नहीं हो सके हैं। प्रेमी युगल की पहचान स्कूटी से हुयी। जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर में लगभग 11 बजे प्रेमी युगल स्कूटी पर सवार होकर मऊ-गोरखपुर जनपद के दोहरीघाट व बड़हलगंज थाने के बार्डर स्थित घाघरा पुल के बीच में पंहुचे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों पुल के किनारे स्कूटी खड़ी कर मोबाइल फोन से अपनी सेल्फी लेने लगे। जैसे ही पुल पर उनके आस पास कोई दिखाई नहीं दिया, दोनो ने एक दूसरे का हाथ पकड़कर सरयू नदी में छलांग लगा दिया। जब तक कोई कुछ समझता, दोनों घाघरा की लहरों में गुम हो गये। आनन-फानन में दोनों के इस हरकत की खबर जंगल में आग की तरह फैली। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पंहुच लोगों की मदद से नदी में खोजबीन शुरू किया, लेकिन रात 9 बजे तक कोई सुराग नही लग सका। उधर स्कूटी में मील कागजात से दोनों की पहचान शुरु की गयी तो युवक मऊ नगर के थाना कोतवाली अंतर्गत मुहल्ला मलिकताहिर पूरा निवासी मुहम्मद युसुफ पुत्र सेराज निकला, जबकि युवती की पहचान मुन्शीपुरा निवासी तन्नु सिंह के रूप में हुयी। वहां पर खड़ी स्कूटी UP-54 R 3077 को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। शव की खोज अभी भी जारी है।