गोवध निवारण के क्रम में दो व्यक्ति गिरफ्तार, 04 गाय बरामद
मऊ। थाना दोहरीघाट में दिनांक 18.01.18 को थानाध्यक्ष दोहरीघाट मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान ग्राम नौली के पास आजमगढ़ की ओर से आ रही पिकअप वाहन को रोक कर चेक किया गया तो उसमें से गोवध हेतु जा रही चार अदद गाय बरामद कर वाहन में बैठे दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उक्त अभियुक्तों द्वारा अपना नाम सोनू सिंह पुत्र गुरु निवासी मेड़ई खास थाना जीयनपुर आजमगढ़ व प्रियांशु यादव पुत्र प्रमोद यादव निवासी पिलखी थाना जीयनपुर आजमगढ़ बताया गया। इस संबंध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 08/18 धारा3/7/8 गोवध निवारण अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायलय किया गया।