गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णों देवी कटरा साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन को 20 को हरी झण्डी दिखाएंगें मनोज सिन्हा
गोरखपुर 19 सितम्बर। रेल राज्य मंत्री एवं संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा 20 सितम्बर, 2017 को पूर्वान्ह् 11.15 बजे गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक समारोह में 14611/14612 गाजीपुर सिटी-श्री माता वैष्णों देवी कटरा-गाजीपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस का शुभारम्भ करेंगे। इस अवसर पर विधायक डा0 संगीता बलवंत, सदस्य विधान परिषद केदार नाथ सिंह, सदस्य विधान परिषद श्री चेतनारायण सिंह, सदस्य विधान परिषद विजय कुमार यादव, सदस्य विधान परिषद विशाल सिंह ’चंचल’, अन्य जनप्रतिनिधिगण, महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सत्य प्रकाश त्रिवेदी एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहेगी।