खबरदार ! मानक के विपरीत कोई भी व्यक्ति दुकान खोला तो खैर नहीं, होगी कार्रवाई : डीएम
मऊ। जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी व सीएमओं की संयुक्त प्रेसवार्ता शनिवार को आयोजित हुई। संयुक्त प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि अब तक कुल 392 सैंपल लिये गये थे। उसमें से 330 रिपोर्ट निगेटिव आई तथा एक पॉजिटिव जो कोपागंज में पहले मिला था। जिसके बाद कोरोना संक्रमित मरीज के घर वालों समेत अगल-बगल के 33 लोगों का सैंपल भेज गया था। उन सभी की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि जनपद में लॉकडाउन का अनुपालन यथावत बरकरार रहेगा। मानक के विपरीत कोई भी व्यक्ति दुकान खोलेगा तो दुकान को सील तथा मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जायेगी। इसमें किसी भी प्रकार के लिए शिथिलता नहीं बरती जाएगी।

