क्रिसमस की धूम में आईडीएस विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने खूब किया मस्ती
मऊ। नगर के इमिलिया स्थित आईडीएस विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा क्रिसमस उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसमें उन्हें यीशु के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गयी। बच्चों ने विभिन्न प्रकार के नाट्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जिसमे उन्होंने ईश्वर एक की शिक्षा दी तथा विभिन्न प्रकार के नृत्य प्रस्तुत किये गये। हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा के माध्यम से छात्रों ने जीसस एवं क्रिसमस के विभिन्न पहलुओं को बताया साथ ही क्रिसमस पर्व की जीवन में उपयोगिता भी बताई। छोटे-छोटे बच्चो ने नृत्य के माध्यम से समा बाँध दिया और उपस्थित अभिभावकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। साथ ही क्रिसमस गीत गाकर बच्चो ने लोगो के क्रिसमस की बधाई भी दी। सांता क्लाज ने बच्चों को टॉफियाँ एवं गिफ्ट्स बाँटे जिसे पाकर बच्चे फूले न समाए। इस अवसर पर विद्यालय में सभी छात्र शिक्षक एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य श्रीमती एकता सिंह ने छात्रो के क्रिसमस की बधाई देते हुए उन्हें शीतावकाश के प्रति भी जागरूक किया और उन्हें छुट्टियों का लाभ उठाते हुए पढ़ने एवं अपनी परीक्षा की तैयारी करने के लिए भी प्रेरित किया। साथ ही ठण्ड से बचने की सलाह भी दी।