किड्स केयर इंटरनेशनल स्कूल में जिंगल बेल, जिंगल बेल पर खूब थिरके बच्चे
मऊ। नगर के नरई बांध स्थित किड्स केयर इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को क्रिसमस-डे का पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्य लघुता सिंह ने बच्चों को क्रिसमस डे से जुड़ी प्रभु यीशु, मरियम की कहानियां सुनाकर किया।
किड्स केयर में पढ़ने वाले छोटे-छोटे नौनिहालों ने ”नाचो खुशी से आज की यीशु पैदा हुआ है” तथा ”जिंगल बेल जिंगल बेल” पर थिरकते हुए खूब मस्ती किया। इसके अलावा सांता क्लॉज बने बच्चों ने स्कूल के सभी बच्चों को चॉकलेट केक आदि बांटा। इसी बीच बच्चों ने केक काटकर प्रभु यीशु का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने सांताक्लाज का रूप धारण कर नाटक प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर अनमोल, अयुष्का, अनुभी, आदित्य, कुशार्ग, अलंकृता, अपूर्वा, मानवी, साक्षी, वैभव, अनुष्का, दक्क्षा, बादल, अभिनव, मंदिप, वेदांत, युवराज, अनुकर्श, वत्सल, सक्षम, गौरवी, मरियम, रिशु, अश्वनी आदि सहित सैकड़ों बच्चे मौजूद रहे।