कल्पनाथ राय इंटरनेशनल स्कूल में सांता क्लाज बन बच्चो ने बांटे उपहार
मऊ। कल्पनाथ राय इंटरनेशनल स्कूल पुलिस लाइन मऊ में क्रिसमस डे के अवसर पर नन्हे-मुन्ने, छात्र-छात्राओं द्वारा क्रिसमस डे की झांकी तथा सांता क्लॉज बनकर लोगों का खूब मन मोहा। इस अवसर पर बच्चों ने प्रभु ईसा मसीह के जीवन पर नाट्य मंचन कर कर लोगों की वाह वाही भी लूटी। नाट्ट मंचन के बाद प्रिया, अदिति, नेहा, अनन्या, साक्षी, गरिमा, प्रतिभा, इरम, कृष्णदेव, अंकित, हिमांशु आदि ने नृत्य प्रस्तुत किया। सांता क्लाज बने बच्चों ने छोटे-छोटे बच्चों के बीच जाकर उन्हें उपहार बांटे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ योगेंद्र ओझा ने बच्चों के कार्यक्रम की की सराहना करते हुए कहा कि केवल कार्यक्रम में नहीं बल्कि इन महान विभूतियों के जीवन से हमें सीख लेने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि निस्वार्थ भाव से लोगों की मदद करने के लिए हम सभी को सदैव तत्पर रहना चाहिए। इस अवसर पर प्रमुख रूप से एस एन तिवारी, उदय, शिवेश, रामबचन, रामविलास, अरशद, अफरोज, विनय एवं मीनाक्षी, शालिनी, सुषमा, कीर्ति, शुभ्रा, प्रियंका आदि उपस्थित रही। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य डॉ योगेंद्र ओझा ने सभी छात्र छात्राओं एवं अध्यापकों के प्रति आभार व्यक्त किया।