ऐसी तस्वीरें जल्दी देखने को नहीं मिलती…
मऊ जनपद के निवासी मुहम्मद सैफ ने घाघरा की लहरों के पास दोहरीघाट स्थित मुक्तिधाम से की मात्र 15 सेकेण्ड का वह बेहतरीन वीडिओ बनाया है जो आपको शाम के पहर सूर्य की लालिमा के साथ डूबते हुए नजर आएगा। ऐसी तस्वीरें जल्दी देखने को नहीं मिलती।
धन्यवाद बाद सैफ जी अपने वीडियो को “अपना-मऊ” के दर्शकों को भेजने के लिए।