एसपी ने सकुशल त्योहार सम्पन्न होने पर हिन्दू मुस्लिम दोनों लोगों को दी बधाई
मऊ। पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह द्वारा दिनांक 05/10/2017 को पुलिस लाइन्स के सभागार हाल में दुर्गा पूजा, दशहरा, रामलीला कमेटी व ताजियादारों के सदस्यों के साथ मिटिंग कर उनको शांति पूर्ण सकुशल बीते त्योहार के लिए बधाई दी तथा आगामी त्योहारों में उनके द्वारा सहयोग करने का विश्वास दिलाया गया। इस अवसर पर दोनों पक्ष के लोगों के प्रतिनिधि ज्यादा से ज्यादा संख्या में मौजूद थे लोगों ने कहा कि शहर उनका है। वह हर समय सहयोग के साथ अपने अपने त्यौहार मनाएंगे।