एबीवीपी के कार्यकर्ता घर पर बना रहे मास्क, शीघ्र करेंगे वितरण
मऊ। देशभर में कोरोना संक्रमण के चलते लाकडाउन होने से कई सामाजिक संगठन व व्यक्ति सेवा कार्यों में लगे हुए हैं इसी को प्रेरणा मानते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भी घर पर मास्क बना रहे है। जिला संयोजक आशुतोष राय ने बताया कि विद्यार्थी परिषद ने लाकडाउन लगते ही जिले भर में विद्यार्थियों के हेल्प के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए थे जिसके माध्यम से कई विद्यार्थियों को भोजन व चिकित्सा आदि की मदद भी उपलब्ध कराई गई। विद्यार्थी परिषद ने कोरोना से बचाव के लिए जिले भर की कई इकाइयों में पहले भी मास्क बनाकर बांटे गए। इसी कार्य को आगे बढ़ाते हुए विद्यार्थी परिषद की नगर अध्यक्ष श्रीमती वीना गुप्ता व कार्यकर्ता नीतू मौर्या भी अपने घर पर मास्क बना रहे हैं जो शुक्रवार से गली मोहल्लों में जरूरतमंद लोगों को वितरण करेंगे।

