एपीएस में क्रिसमस पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
मऊ। नसोपुर स्थित अमृत पब्लिक स्कूल परिसर में शनिवार को क्रिसमस पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बच्चों ने लार्ड क्राइस्ट के जन्म व शिक्षा-दिक्षा से जुड़े कार्यक्रम की प्रस्तुति की तथा बताया कि प्रार्थना की शक्ति अद्भुत है। मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक केडी सिंह ने क्रिसमस के महत्व को बताते हुए कहा कि ईशा मसीह का जन्म विश्व में प्रेम, हर्ष एवं सामाजिक भाईचारे को बढ़ाने के लिए तथा पापियों को पाप करने से बचाने के लिए हुआ था। कार्यक्रम में अंशिका, महक, अमीषा, बिपाशा सिंह, शिवांगी सिंह इत्यादि छात्र छात्राओं ने भाग लिया और अंत में सांता क्लॉज ने बच्चों को उपहार एवं तोहफे दिए। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ0 माया सिंह ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को क्रिसमस एवं नव वर्ष की बधाई दिया तथा प्रभु यीशु की कृपा दृष्टि बरसने की प्रार्थना की।