उजबेकिस्तान से हैण्डबाल खेलकर लौटे नन्द किशोर, मऊ में हुआ फूल माला से स्वागत
मऊ। नगर के सहादतपुरा निवासी हैण्डबाल के खिलाड़ी नन्द किशोर भारद्वाज ने उजबेकिस्तान में 11 से 16 सितम्बर तक आयोजित इण्डिपेंडेन्स कप में भारत का प्रतिनिधित्व करके वृहस्पतिवार को दादर एक्सप्रेस ट्रेन से मऊ लौटे हैं। अपने गृह जनपद में आने पर नन्द किशोर का खेल प्रेमियों एवं नगर वासियों ने फूल माला के साथ जमकर स्वागत किया है। उजबेकिस्तान में आयोजित हैण्डबाल प्रतियोगिता में नन्द किशोर देश के तरफ से खेले। वहां भारत को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।
मऊ स्टेशन पर खिलाड़ी नंदकिशोर का स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से संजीव कुमार सिंह, धीरज राजभर, राजनरायन प्रसाद, राजीव जायसवाल, ओमेंद्र सिंह, सभासद विजय राजभर, श्याम यादव अखिलेशियन, सुनील यादव, आनन्द सिंह, अभिषेक सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल रहें।