Uncategorized

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अत्याधुनिक स्टूडियो से चलेंगी ऑनलाइन कक्षाएं

प्रयागराज । वजह भले ही कोरोना महामारी हो, पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने शिक्षण में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। इसके लिए अत्याधुनिक उपकरणों से युक्त स्टूडियो का निर्माण शुरू कर दिया गया है, जो 15 अगस्त से पूर्व तैयार हो जाएगा। इविवि प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इसमें पहली रिकार्डिंग करने का लक्ष्य तय किया है।

ताकि इसके दो दिन बाद यानी 17 अगस्त से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी जाएं। कुलपति प्रो. आरआर तिवारी का स्पष्ट मानना है कि कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम को मजबूत करना होगा इसलिए वह शुरू से ही इसमें काफी रुचि दिखा रहे हैं। उनकी पहल तमाम विषयों के ई-कंटेंट पहले ही इविवि की वेबसाइट पर अपलोड किए जा चुके हैं। यह स्टूडियो इविवि के इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज यानी आईपीएस सेंटर में बनाया रहा है।

आईपीएस के चैयरमैन प्रो. प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि प्रयोग सफल रहा तो और भी स्टूडियो बनवाए जाएंगे। बकौल प्रो. अग्रवाल पहली बार ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन के लिए इविवि की वेबसाइट पर ई-लनिंग मैनेजमेंट सिस्टम (एलएमएस) पोर्टल बनाया गया है। इस पोर्टल पर स्टूडियो से रिकॉर्ड किया गया प्रत्येक विषय का दो घंटे का वीडियो एवं ऑडियो का लेक्चर अपलोड किया जाएगा। इसके साथ ही पोर्टल पर पीडीएफ फाइल, पीपीटी (पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन) भी अपलोड किए जाएंगे। जिससे छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई में कोई समस्या न आए। वे अपनी सुविधा के अनुसार जब चाहें, इसे खोलकर पढ़ सकेंगे। सभी छात्रों को ऑनलाइन कक्षाओं से जोड़ने के लिए उनके रजिस्ट्रेशन फार्म से ईमेल आईडी और फोन नंबर एकत्रित किए जा रहे हैं। जिन छात्रों ने मोबाइल नंबर बदल दिया है। उनके विभाग से सम्पर्क कर बदले हुए नंबर की जानकारी भी एकत्रित की जा रही है।

आंकड़े :

30 हजार विद्यार्थी पंजीकृत हैं इविवि में
22 हजार संस्थागत, एक्स स्टूडेंट व शोधार्थी
34 पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *