इफकों के फास्फेटिक उर्वरकों डीएपी एवं एनपीके की आपूर्ति एवं फुटकर बिक्री दरों में भारी कमी
मऊ। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता मऊ शिवजी यादव द्वारा बताया गया कि इफको फास्फेटिक उर्वरकों की दिनांक 14.09.2017 से आपूर्ति व फुटकर बिक्री दरो में आयुक्त एवं निबन्धक सहकारिता उ0प्र0, लखनऊ अजय चैहान द्वारा इफकों के फास्फेटिक उर्वरकों डी0ए0पी0 एवं एन0पी0के0 की आपूर्ति एवं फुटकर बिक्री दरों में भारी कमी की गयी है। कृषकों हेतु फुटकर बिक्री दरें प्रति मै. टन डी0ए0पी0 21000.00 रू0 एन0पी0के0 (12:32:16) 20500.00 रू0 तथा एन0पी0के0 (10:26:26) की दर 20400.00 रू0 निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार समितियों, बिक्री केन्द्रों द्वारा बिक्री किये जाने वाले इफको के फास्फेटिक उर्वरको का प्रति 50 कि0ग्रा0 बोरी का मूल्य डी0ए0पी0 1050.00 रू0 तथा एन0पी0के0 (12:32:16) 1025 रू0 तथा एन0पी0के0 (10:26:26) की दर 1020.00 रू0 निर्धारित किया गया है। यह दर दिनांक 14.09.2017 से प्रभावी होगी तथा 31.10.2017 तक लागू रहेगी। कृषकों समिति के सदस्यों तथा जन प्रतिनिधियों से अपील है कि उक्त दरों पर ही डी0ए0पी0 एवं एन0पी0के0 फास्फेटिक उर्वरक प्रति बोरी की दर से प्राप्त करें। यूरिया बिक्री दर पूर्ववत 326.50 रू0 प्रति बोरी (50 कि0ग्रा0) ही रहेगी। समिति के सचिवों, प्रभारियों, विक्रेताओं तथा सहायक विकास अधिकारी (सह0) एवं अपर जिला सहकारी अधिकारी/तहसील प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि आयुक्त एवं निबन्धक उ0प्र0 लखनऊ तथा शासन द्वारा निर्धारित दर पर ही फास्फेटिक उर्वरक का वितरण कराना सुनिश्चि करें। यदि किसी भी सहकारी समिति/बिक्री केन्द्रों से निर्धारित दर से अधिक दर पर बिक्री करते हुये पाया गया अथवा शिकायत प्राप्त हुयी तो उसके विरूद्ध उर्वरक की काला बाजारी करने एवं उच्च दर पर बिक्री करने के आरोप में विधि व्यवस्थानुसार दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।उक्त आशय की जानकारी शिवजी यादव सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता द्वारा दी गयी।