इण्टरमीडिएट की द्वितीय चरण की प्रयोगात्मक परीक्षायें 30 दिसम्बर से 13 जनवरी तक
मऊ, 29 दिसम्बर,2017। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0,इलाहाबाद के सचिव के निर्देशानुसार राजकीय/सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त विद्यालयों में वर्ष 2018 की इण्टरमीडिएट की द्वितीय चरण की प्रयोगात्मक परीक्षायें दिनांक 30.12.2017 से दिनांक 13.01.2018 के मध्य सम्पन्न कराया जाना है। प्रयोगात्मक परीक्षा के सम्पादनार्थ नियुक्त परीक्षक अपने साथ आधार कार्ड अथवा मान्य पहचान पत्र ले आयेगें। जिसकी छाया प्रति प्रधानाचार्य अभिलेख के रूप में अपने पास सुरक्षित रखेगें। विद्यालय द्वारा सी0सी0टी0वी0/वीडियो रिकार्डिंग/मोबाइल रिकार्डिग के अन्तर्गत सम्पन्न करायी जाय एवं इस रिकार्डिंग की क्लिप (रिकार्ड) अपने विद्यालय में सुरक्षित रखें। आवश्यकता पड़ने पर परिषद कार्यालय का उपलब्ध कराना होगा। सभी प्रधानाचार्यो को निर्देशित किया जाता है कि निर्धारित समयावधि में प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु प्रयोगशाला को ठीक करा लें तथा परीक्षा समय से सम्पन्न करायें। कृत कार्यवाही से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को भी अवगत करायें।
उक्त आशय की जानकारी डाॅ0 विजय प्रकाश सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा दी गयी।