अवैध खनन में एक जेसीबी एंव एक ट्रैक्टर मय ट्राली व एक अभियुक्त गिरफ्तार
मऊ। थाना मधुबन में दिनांक 20/12/2017 को उ0नि0 सच्चिदानन्द यादव मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये खास मुखबिर की सूचना पर अवैध खनन में विक्रम राजभर पुत्र लाल बचन निवासी धुलैचा थाना मधुबन मऊ व नसीर पुत्र जमीर निवासी पहाड़ीपुर थाना मधुबन मऊ को एक अदद जेसीबी व एक अदद ट्रैक्टर मय ट्राली के साथ गिरफ्तार किया गया के सम्बन्ध में थानास्थानीय पर अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 543/17 धारा 379,411 भादवि व 3/4 खनन अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगणों का चालान न्यायालय किया गया ।