अमृत पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मना बसंत पंचमी का पर्व
मऊ। अमृत पब्लिक स्कूल नसोपुर में बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। माघ मास की शुक्ल पंचमी को बसंत पंचमी एवं इस तिथि को बागेश्वरी जयंती और श्री पंचमी के नाम से जाना जाता है। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्या डॉक्टर माया सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों ने गायन, नृत्य एवं संगीत का मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. माया सिंह ने कहा कि आज ही के दिन मां सरस्वती का अविर्भाव हुआ था। साथी ही साथ में यह भी कहा कि मां सरस्वती की कृपा हम सभी बच्चों पर इस कदर बरसे कि वो जहां कहीं भी रहे उनके सितारे बुलंद रहें। अंत में विद्यालय के प्रबंधक बी० डी0 सिंह जी ने इस शुभ अवसर पर सभी बच्चों को शपथ दिलाते हुए कर्तव्यनिष्ठ होकर लगन से पठन-पाठन करने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी गणमान्य शिक्षक उपस्थित रहे।